Image Credit : Instagram
सूर्यकुमार यादव ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अपनी 360 डिग्री तकनीक के बारे में खुलकर बात की।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘यह दिलचस्प कहानी है। मेरे स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैंने रबड़ की गेंद से काफी क्रिकेट खेली।
Lalbagh Botanical Garden
सीमेंट की कड़ी पिचों पर और बारिश के दिनों में 15 गज की दूरी से की गई गेंद तेजी से आती थी,
Bannerghatta National Park
उस वक्त यदि लेग साइड की बाउंड्री 95 गज होती थी तो ऑफ साइड की 25 से 30 गज ही होती थी।
Innovative Film City
सूर्या ने आगे कहा कि ‘ऑफ साइड की बाउंड्री बचाने के लिए अधिकतर गेंदबाज मेरे शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करते थे,
Ulsoor Lake
ऐसे में मैंने कलाइयों का इस्तेमाल करना, पुल करना और अपर कट लगाना सीख लिया था
Iskcon Temple
खास बात ये है कि सूर्या ने इस तरह के शॉट्स का नेट्स पर कभी अभ्यास नहीं किया।
Nandi Hill
रोजाना ऐसी ही रोचक और मनोरंजक जानकारी पाए आपके Whatsapp पर |
Whatsapp Group से जुड़ने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे |
Limited Slot Join Fast Now