टीम इंडिया की हार पर फूटा भुवनेश्वर कुमार का गुस्सा! विराट की कैच न छूटती तो परिणाम अलग होते

Image Credit : Instagram

T20 World Cup

मैच काफी रोमांचक था लेकिन 134 रनों का टारगेट देने के बाद भी टीम इंडिया के गेंदबाज मैच को आखिरी ओवर तक खींच कर लाए।  

Image Credit : Instagram

मिलर-किलर की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दबाव के बाद भी रन चेज कर लिया। 

Image Credit : Instagram

मुकाबले के दौरान कई गलतियां भारतीय टीम से हुई शायद यहीं गलतियां ही भारतीय टीम का कारण बनीं वरना मैच भारत के पक्ष में होता। 

Image Credit : Instagram

अब तेज गेंजबाद भुनेश्वर ने हार के कई कारण बताते हुए कहा कि विराट कोहली का कैच और रोहित शर्मा की मिस-फिल्डिंग न होती तो रिजल्ट कुछ और होता। 

Image Credit : Instagram

भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को यहां कहा कि यदि एडेन मार्कराम का कैच नहीं छूटा होता और रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परिणाम कुछ और होता। 

Image Credit : Instagram

मार्कराम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था। 

Image Credit : Instagram

भुवनेश्वर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो परिणाम भिन्न होता।  

Image Credit : Instagram

कैच लेने से ही मैच जीते जाते हैं और यदि हमने उन मौकों को भुनाया होता तो उससे अंतर पैदा हो सकता था।’’ 

Image Credit : Instagram

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि इससे पासा पलट जाता लेकिन यह अंतर पैदा कर सकता था। 

Image Credit : Instagram

रोजाना ऐसी ही रोचक और मनोरंजक जानकारी पाए आपके Whatsapp पर | 

Whatsapp Group से जुड़ने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे | 

Limited Slot Join Fast Now