Image Credit : Instagram
शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे.
Image Credit : Instagram
सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी रणनीति और बतौर कप्तान फैसले लेने की क्षमता पर बात की
Image Credit : Instagram
धवन ने कहा है कि वह अब एक कप्तान के रूप में परिपक्व हो गए हैं.
Image Credit : Instagram
नेतृत्व कौशल को लेकर धवन ने आगे कहा कि संतुलन बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना सबसे जरूरी होता है.
Image Credit : Instagram
धवन ने कहा, ‘जब आप किसी तार वाले वाद्य यंत्र पर संगीत बजाते हैं तो अगर तार बहुत ढीला है तो उसका सुर अच्छा नहीं आएगा
Image Credit : Instagram
तार बहुत कसा गया है तो टूट जाएगा. इसलिए यह संतुलन पैदा करने से जुड़ा है.
Image Credit : Instagram
कप्तान के रूप में संतुलन पैदा करना सबसे जरूरी होता है. आपको पता होना चाहिए कि कब तार को कसना है और कब उसे थोड़ा ढीला रखना है
Image Credit : Instagram
यह समय पर निर्भर करता है. इस स्तर पर मैं यह भी समझ गया हूं कब खिलाड़ियों से कैसी बात करनी है और कितनी बात करनी है.’
Image Credit : Instagram
अय्यर के पीछे हाथ धोकर पीछे पड़ी ये बॉलीवुड हसीना, एक बार फिर शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट
Image Credit : Instagram
रोजाना ऐसी ही रोचक और मनोरंजक जानकारी पाए आपके Whatsapp पर |
Whatsapp Group से जुड़ने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे |
Limited Slot Join Fast Now