Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 134 वनडे मुकाबले हुए हैं. इनमें वसीम अकरम के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं.
भारत-पाकिस्तान वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है। पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 48 मैचों की 47 पारियों में 60 विकेट लिए हैं।

यहां भी पाकिस्तानी गेंदबाज दूसरे स्थान पर हैं. सकलेन मुश्ताक ने भारत के खिलाफ 36 मैचों की 34 पारियों में कुल 57 विकेट लिए हैं.

इस लिस्ट में तीसरा स्थान पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का है. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 मैच की 33 पारियों में 54 विकेट लिए हैं.

भारत-पाकिस्तान वनडे मैचों में 54 विकेट लेकर पाकिस्तान के आकिब जावेद भी अनिल कुंबले की बराबरी पर हैं. आकिब ने 39 मैचों की 36 पारियों में ये विकेट लिए हैं।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी भारत-पाकिस्तान वनडे मैचों में 54 विकेट लिए हैं. श्रीनाथ ने 36 मैचों की 36 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है.

Read Also
- [Top 30] Current Affairs 2023 questions and answers PDF
- Top 30 Laravel 9 Interview Questions and answers 2023 ( BY INTERVIEWR)
- Rajasthan Cooperative Bank Recruitment 2023 – Apply Online | Last Date | Eligibility
- Php Developer Roadmap 2023 – A Curated Learning Path from Basics to Advanced Skills
- Artificial Intelligence Roadmap 2023 – [ 100% Complete Information ]