RVR MEDIA SCAM ALERT :- आज हम बात करने वाले है RVR MEDIA की जो टेलीग्राम के माध्यम से लोगो के पैसे लूटने का काम कर रही है | Telegram Prepaid Task Fraud आज के समय में बहुत से लोगो के साथ हो रहा है , इसमें लोगो को telegram के माध्यम से लोगो को टास्क देकर लाखो रुपये के ठगी करने के मामले सामने आ रहे है |
आज हम आपको बताएँगे आखिर Telegram Prepaid Task Fraud क्या है और Telegram Prepaid Task की शुरुआत कैसे होती है |
Telegram Prepaid Task Fraud

Telegram Prepaid Task क्या है ?
Telegram Prepaid Task एक तरह से कुछ लोगो उनकी UPI ID और Bank Account नंबर के माध्यम से पैसे भेजकर कुछ ही मिनटों में जितने पैसे भेजे उनका 10 से 20 % ज्यादा वापस मिलना ही Telegram Prepaid Task के अंतर्गत आता है |
Telegram Prepaid Task Fraud की शुरुआत कैसे होती है ?
दोस्तों यह एक तरह का Scam है , लेकिन जब यह Scam की शुरुआत होती है तो आपको बिलकुल भी नही लगता है की यह एक तरह का Scam है क्युकी इन लोगो ने इस पूरे Scam की Script ही कुछ इस तरह से तैयार की है की आपको अंदाजा भी नहीं होगा और आप इसमें फश जाएँगे | इस स्कैम में अधिकतर पढ़े लिखे लोग ही ज्यादा फश्ते है |
देखते है Telegram Prepaid Task Fraud की शुरुआत होने की कुछ Steps
- एक दिन अचानक से आपके पास किसी International Number से whatsapp पर Message आता है | उस मेसेज में आपको Online Earning करने के बारे में पुछा जाता है | आप उसका जबाब “YES” में दे देते हो |
- इस काम को Telegram Part Time Job या फिर Telegram Prepaid Task का नाम भी दे सकते है या फिर कोई बड़ी कम्पनी का नाम इस्तेमाल कर सकते है scammer (RVR Media , Eross Now , Amazon) |
- आपको एक Telegram ID दी जाती है और बोला जाता है की इस ID पर मेसेज कीजिये आपको आगे काम यही बताएंगी , यह जो Telegram ID दी जाती है इस Receptionist का नाम दिया गया है | जो इस Telegram Prepaid Task में अहम् भूमिका निभाती है |
- जैसे ही आप इस Receptionist को मेसेज करते है तो या आप से आपकी Basic जानकारी पूछती है और उसके बाद आपसे Bank Account Details मांगती है |
- Account Number देने के बाद आपको IMPS के माध्यम से डायरेक्ट आपके खाते में Welcome Bonus के तौर पर 150 रुपये भेज दिए जाते है |
- इसके बाद आपको एक Telegram Group Join करने के लिए बोला जाता है जिसमे पहले से कुछ फर्जी IDS के माध्यम से उस GROUP की संख्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है |
- इस Telegram Group में आपको दिन के 35 Task करने के लिए बोला जाता है , और एक Task करने के आपको 50 रुपये दिए जाते है | यदि आप कोई Task छोड़ देते हो तो आपको फिर यह एक टास्क के 25 रुपये देते है |
- Telegram Prepaid Task में यह सबसे पहले आपको कुछ Celebrity’s की Instagram ID देते है और उन्हें फॉलो करके उसका screenshot लेकर Receptionist को भेजना होता है | जैसे ही आप ऐसे ही लगातार 5 टास्क कर देते है तो आपको 250 रुपये ( 50 *5 ) हो जाते है जो की Receptionist आपके खाते में भेज देती है |
- इस तरह आपने 2 से 3 दिन तक इस तरह के टास्क किये और आपको पैसे मिले तो आपको लगने लगा की यह एक विश्वाश योग्य कंपनी है और पैसे भी देती है | बस जैसे ही आपको विश्वाश हुआ आपने एस scam की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया |
- जो दिन के 35 task दिए जाते है उसमे आपको Prepaid Task भी करने होते है नही तो आपको Instagram पर Follow करने के जो पैसे मिलते है वो नहीं मिलेंगे ऐसा Receptionist का कहना होता है |
RVR MEDIA का कोई वजूद नहीं है या सिर्फ टेलीग्राम पर चैनल के माध्यम से लोगो को टास्क देने का काम करती है | Rvr Media में आपको पहले छोटे छोटे टास्क दिए जाते है जैसे की लोगो को इंस्टाग्राम पर लोगो को फॉलो करना |
इसमें आपको प्रति दिन 35 टास्क करने को मिलते है |
Read Also
- Explurger app क्या है ? 100 % ऐसे कमाए Explurger app se पैसे |
- Earn karo App से पैसे कैसे कमाए ? 100 % Trusted App और 100 % में पैसा कमाने का मौका |
Telegram Prepaid Task Fraud
यह Telegram Prepaid Task Fraud में फसे एक आम व्यक्ति के साथ हुए Telegram Prepaid Task Fraud के बारे में उसके साथ कैसे Fraud हुआ और उन्होंने कैसे उस व्यक्ति को मेसेज के झांसे में फसाया –
One day I got Whats app message form RVR digital media private limited HR representative that if you intersted in Part time there is good opportunity. they told daily we need to do some tasks to get money 50 RS per instagram post following. ( एक दिन मुझे आरवीआर डिजिटल मेडिका पीवीटी एचआर प्रतिनिधि से व्हाट्स एप संदेश मिला कि यदि आपने पार्ट टाइम में इंटरेस्ट लिया है तो अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि हमें प्रतिदिन एक इंस्टाग्राम पोस्ट के 50 रुपये के पैसे पाने के लिए कुछ कार्य करने की आवश्यकता है। )
I said Okay for it.( मैंने कहा ठीक है इसके लिए। )
Initially they asked from My bank account details as joining bonus of 150 we can transfer to your account. ( प्रारंभ में उन्होंने मेरे बैंक खाते के विवरण से पूछा कि 150 के ज्वाइनिंग बोनस के रूप में हम आपके खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं। )
Later That person has asked to install telegram and contact Anusuya who dont even display their conatct info. ( बाद में उस व्यक्ति ने टेलीग्राम स्थापित करने और अनुसूया से संपर्क करने के लिए कहा, जो अपनी संपर्क जानकारी भी प्रदर्शित नहीं करती हैं। )
I contacted they asked to follow the tasks and they paid 500 and next task is prepaid task which we need to pay money some UPI id they will give to 30% hike for that task. ( मैंने संपर्क किया उन्होंने कार्यों का पालन करने के लिए कहा और उन्होंने 500 का भुगतान किया और अगला कार्य प्रीपेड कार्य है जिसे हमें कुछ यूपीआई आईडी का भुगतान करने की आवश्यकता है, वे उस कार्य के लिए 30% वृद्धि देंगे। )
New commers task 1000 we need to pay they will give 1300 as bonus after completing task. ( नए कामर्स को टास्क 1000 देना है, टास्क पूरा करने के बाद वे 1300 बोनस के रूप में देंगे। )
I paid it they have transferred the 1300 to my account. ( मैंने इसका भुगतान किया उन्होंने 1300 मेरे खाते में स्थानांतरित कर दिए हैं। )
Next day they informed if you complete all the tasks you will get 3000 bonus. I tried to follow the tasks they given. ( अगले दिन उन्होंने बताया कि यदि आप सभी कार्यों को पूरा करते हैं तो आपको 3000 बोनस मिलेगा। मैंने उनके द्वारा दिए गए कार्यों का पालन करने की कोशिश की। )
prepaid task when it comes I have paid 3000 ( प्रीपेड कार्य जब यह आता है मैंने 3000 का भुगतान किया है )
Step1: 3000
Step2:
Once paid 3000 they ask to contact your teacher through telegram channel.once contacted they asked me to do task once completed ( एक बार 3000 का भुगतान करने के बाद वे टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आपके शिक्षक से संपर्क करने के लिए कहते हैं। एक बार संपर्क करने पर उन्होंने मुझे एक बार कार्य पूरा करने के लिए कहा )
Step3:
you need to pay 20000 for next task or else you will loose your money ( आपको अगले कार्य के लिए 20000 का भुगतान करने की आवश्यकता है अन्यथा आप अपना पैसा खो देंगे )
Step4:
once 20000 paid and completed task they will say there is another task which we need to do it or else you will loose your amount what you have paid. (एक बार 20000 का भुगतान करने और कार्य पूरा करने के बाद वे कहेंगे कि एक और कार्य है जिसे हमें करने की आवश्यकता है अन्यथा आपने जो भुगतान किया है वह आपकी राशि खो देगी। )
Step5: 75000 they asked to pay to move next task if not you wont receive any amount ( 75000 उन्होंने अगले कार्य को स्थानांतरित करने के लिए भुगतान करने के लिए कहा, यदि आपको कोई राशि नहीं मिलेगी)
I borrowed from my friend and paid the amount (मैंने अपने दोस्त से उधार लिया और राशि का भुगतान किया)
Step6: There is final task which we need to complete to do this task ( एक अंतिम कार्य है जिसे हमें इस कार्य को करने के लिए पूरा करना होगा)
which we need to pay 150000 to complete all tasks and refund all amount.I quited here as i dont have any opportunity to get back my amount. ( जिसे हमें सभी कार्यों को पूरा करने और सभी राशि वापस करने के लिए 150000 का भुगतान करने की आवश्यकता है। मैं यहां शांत हो गया क्योंकि मेरे पास अपनी राशि वापस पाने का कोई अवसर नहीं है। )
there are lots of people doing this kind of tasks and loosing the money. ( बहुत सारे लोग इस तरह के कार्य कर रहे हैं और पैसे खो रहे हैं।)
Lacks of rupees these people are looting daily . ( रुपये की तंगी ये लोग रोज लूट रहे हैं।)
दोस्तों यदि आपके साथ ऐसा कुछ फ्रॉड हुआ है या फिर आपको ऐसी किसी Group में जोड़ा गया हो तो प्लीज आप हमे मेल जरुर करे |


“यह एक आम ब्यक्ति द्वारा cybercrimecomplaints.in पर की गयी कंप्लेंट है जिसमे उस युवक ने 175000 रुपये खो दिए ऐसे ही कई लोग Telegram Prepaid Task Fruad या Telegram Scam के शिकार हो रहे है | “
दोस्तों इस तरह के कोई भी कार्य आपके पास आये तो बिलकुल नहीं करे , क्युकी यह शुरू में आपको बड़ी आसानी से कुछ पैसे आपके खाते में डालकर आपका विश्वास जीत लेते है और आपको लगने लगता है , बाकी में पैसा मिलता है | और आप उन्हें जितने पैसे वो भेजने का बोलते है आप भेज देते है औए इस तरह आप भी एक Online Fraud या फिर Online Scam का शिकार हो जाते है |
RVR Media Review , RVR Media Scam , RVR Media IS Real Or Fake , RVR Media Telegram Task Group |