Rashmika Mandanna’s lifestyle : रश्मिका मंदाना एक पापुॅलर अभिनेत्रीयों में से एक है रश्मिका ने कन्न्ड़ की फिल्मों से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी और आज वह इतनी प्रभावशाली हो चुकी है कि फोब्र्स इंडिया कि सबसे प्रभावशाली अभिनेत्री मे नंबर 1 पर उनका नाम है।

आज वह अपनी सुपरहिट फिल्मों की वजह से हर जगह छाई हुई है रश्मिका के सोशल मीडिया पर फाॅलोअर्स की बात करें तो उन्होंने कई बड़े-बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। रश्मिका मंदाना ने कन्न्ड़ और तमिल की बहुत सारी फिल्में की है जिसमें से काॅफी फिल्में सुपरहिट भी हुई है।
रश्मिका की हाॅबी क्या है ? वह क्या -क्या पंसद करती है जानते है
Rashmika Mandanna Hobby : रश्मिका को जिम, डांसिंग का बहुत शौक है इसके अलावा वह टैवलिंग का भी शौक रखती है उन्होंने अपने अलग-अलग डेसिंग लुक्स के साथ फुटवेयर और बैग्स का भी शौक है।

पुष्पा की सुपरहिट अभिनेत्री रश्मिका मंदानी खुद को कैसे रखती है फिट ?
रश्मिका मंदाना जो कि नेशनल क्रश के नाम से जानी जाती है उनका मानना है कि स्लिम और बोल्ड बाॅडी की वजाय फिटनेस पर ध्यान दिया जाए तो वह हमारी सेहत के लिए काॅफी अच्छा होता है। वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के फोटोज अपलोड करती रहती है।
रश्मिका मंदाना ने फिल्मी कैरियर की शुरूआत कैसे की ?
रश्मिका मंदाना फिल्मी जगत की पाॅपुलर हिरोइनों में से एक है रश्मिका मंदाना ने 2018 में तेलुगु फिल्मों से अपना डेब्यू किया। इसके बाद गीता गोविंदम और देवदास भी की। 2020 में रश्मिका की फिल्म प्रिंस महेश बाबू आई। इसी साल भीष्मा भी रिलीज हुई यह सुपरहिट रही थी। 2021 में कन्नड़ फिल्म पोगरू रिलीज हुई।

इसी साल उन्होंने कार्थी और सुल्तान भी कि । इसके बाद 2021 में रश्मिका मंदाना ने स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा द राइज फिल्म की पुष्पा फिल्म सुपरहिट रही । रश्मिका की इतनी पाॅपुलिरिटी को देखते हुए उन्होंने फिल्म मिशन मजनू में सिद्धाथ मल्होत्रा के साथ वे बाॅलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकीं है। और अब वे बाॅलीबुड की कई फिल्में साइन कर चुकीं है।
रश्मिका मंदाना की ग्लोंइग स्किन का क्या है राज ?

रश्मिका मंदाना जिस तरह अपनी फिटनेस का ध्यान रखती है वे अपनी ब्यूटी केयर में भी कोई कसर नहीं छोड़ती । नेशनल क्रश के नाम से पाॅपुलर रश्मिका मंदाना आए दिन सुर्खियों में रहती है। उनके फैंस भी जानने चाहते है क्या है उनकी ग्लोंइग स्किन का राज ।

रश्मिका अपने स्कीन केयर बहुत सिम्पल रखती है जैसे डेली रूटीन में फेश वाॅश यूज करती है विटामिन -सी की कुछ बूंदे चेहरे पर लगाती है और ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन भी चेहने पर लगाती है।
Read Also
- Top 10 Superhit Movies of Tiger Shroff| Tiger Shroff Best Action Movies
- Top 10 Superhit Movies of Amir Khan|Aamir Khan Best Movies – imdb