नीता-मुकेश अंबानी का कल्चर सेंटर का लोकार्पण 31 मार्च को मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्पेक्स में हुआ, यह कल्चर सेंटर देश में संस्कृति, कला को बढ़ावा देगा जिससे हमारे कल्चर की प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफाॅर्म मिलेगा।
कल्चर सेंटर के शुरू होने पर पूरा हुआ नीता अंबानी का सपना

नीता अंबानी चाहती थी की हमारा कल्चर संस्कृति, कलाएं, लोककथाएं, नाटक इन पूरानी विरासत की ओर आगे बढ़े और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भारत के अलावा अन्य देश के लोग भी कर सकते है।
कल्चर सेंटर में किन्हें मिलेगी फ्री एंट्री
यह केंद्र बच्चों, विकलागों और बुजुर्गो के लिए फ्री टिकीट प्रोवाइड कराएगा , जिससे बड़ी संख्या में कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

नीता-मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर में भारी मात्रा में पहुंचे बाॅलीवुड और हाॅलीवुड के स्टार

इस उद्धाटन में भारी मात्रा में बाॅलीवुड और हाॅलीवुड के स्टार पहुंचे जिसमें सलमान खान, शाहरूख खान और उनकी फैमिली, प्रियंका चैपड़ा, निक जोनस, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, और भी सेलेब्रीटी पहुंचे।


Read Also