जिंदगी में सक्सेसफुल बनना है तो short motivational stories with moral को पूरा जरूर read करे ज़िंदगी को कैसे जीना है इस Post short motivational stories with moral में Deeply बताया गया है | Specialy यह motivational quotes for students in hindi Students के लिए ज्यादा प्रेणादायक है|
Short Motivational Stories with moral:-
Succes की सीढ़ियां आपको तब मिलती है जब आपका Attitude ऐसा बन जाता है कि आप की टक्कर का इस दुनिया में दूसरा कोई नहीं, आप किसी को Proof करना छोड़ देते हैं, आप किसी को यह बताना/जताना छोड़ देते है कि आप भी कुछ हैं, तो इस दुनिया की नजर में आपका चेहरा ऑटोमेटिक Highlighted Ho Jaega.
लोग आपको अपने आप Search करना शुरू कर देंगे कि हां अभी शहर में कोई ऐसा बंदा आ गया है, जिस की टक्कर लेना सबके बस की बात नहीं|
Sher अपने Attitude की वजह से ही जंगल पर राज करता है, बाज अपने Attitude की वजह से ही सबसे ऊपर उड़ना जानता है, क्योंकि दोनों जानते हैं कि हम अगर Average के साथ रहेंगे तो Average बनकर ही रह जाएंगे|
बाज कभी भी कबूतरों के झुंड में उड़ता हुआ नजर नहीं आएगा, वह अकेला उड़ता है और जब सामने आता है तो बाकी सारे पंछी खुद ही गायब हो जाते हैं, तो भाई अपने Attitude में सबसे पहली और जरूरी चीज शामिल करो Greatness जैसे Ek पंछी था जिसे उसके मालिक ने हमेशा पिंजरे में ही कैद करके रखा | वह कहीं बाहर उड़ता नहीं था हमेशा उसी पिंजरे में रहता उसी में पैदा हुआ, उसी में अब बड़ा भी हो गया था और उसी में शायद मर भी जाएगा|
मगर एक दिन उसके मालिक से वह पिंजरा खुला छूट गया, अब पिंजरा खुला छूटा तो काफी देर तक तो वह पंछी उसी में बैठा रहा क्योंकि उसे मालूम ही नहीं था कि इससे बाहर भी उड़ा जा सकता है, मैं इस से बाहर निकल सकता हूं वह तो बस उसी में रहा और बढ़ा हुआ है, तो थोड़ा-थोड़ा करके वह बाहर की साइड आया और हल्के से उड़ने की कोशिश की वह हल्का सा उड़ा तो पहले तो गिर गया, फिर दोबारा उठा और जोर से उड़ने की कोशिश की और उड़ने लगा|
यह भी पढ़ें 👇👇👇
पहले तो उसे समझ नहीं आया कि यह कौन सी दुनिया है, यह मैं कहां निकल गया हूं मेरा मालिक जो मुझसे इतना प्यार करता है, वह मेरे बारे में क्या सोचेगा जबकि उसे थोड़ी ना पता था कि उसका मालिक उसका दुश्मन है, इतनी सारी जिंदगी उसे पिंजरे में कैद रखा तो भूल गया कि जाना किधर है इधर उधर घूमा कहीं से उसे अपना पिंजरा नहीं दिखा तो थक हार कर, एक पेड़ की डाली पर बैठ कर रो रहा था| उस पर बहुत सारे कबूतर अपना घोंसला बनाकर रहते थे|
शाम के टाइम सारे कबूतर अपने घोंसला पर आए तो उन्होंने देखा कि कोई नया पंछी उनके पेड़ की डाली पर बैठ कर रो रहा है, उन्होंने अपना झुंड बना लिया और उससे पूछना शुरू किया कि कौन हो, कहां से आए हो और रो क्यों रहे हो, तो उसने , उसके साथ जो जो घटना हुए बो सारी कबूतरों के झुंड को बता दी|
अब जब यह सब ने सुनी तो सारे कबूतर जोर-जोर से हंसने लगे, अब पंछी बेचारा कंफ्यूज हो गया कि यह तो मेरा मजाक बना रहे हैं, फिर उन कबूतरों में से एक कबूतर ने कहा कि पागल तुझे रोने की जरूरत नहीं है तो उस कैद से आजाद हो गया है, वह एक बंद पिंजरा जो तेरी काबिलियत तुझे बता ही नहीं सकता था |
यह पूरी दुनिया का श्रेय उड़ान के लिए बना है, हम सारे कबूतर साथ दाना चुगने जाकर और शाम को यहीं पर साथ- साथ हम सब हमेशा खुश रहते हैं, उस दिन के बाद वह पक्षी दूर-दूर तक उड़ सकता था | |दुनिया में बात होती है कि आप किस दायरे में रह रहे हो कि क्या इससे बाहर भी दुनिया है इससे बड़ी चीज की जा सकती है और की जा सकती है तो भाई छोटा सोचने की Need नहीं है हमेशा Greatness हासिल करो|
उसके बाद I am Using मनोरंजक जो सबको हंसाए उनकी बातों को सुने कुछ ऐसा आपको बनना चाहिए पता ही होगा जो बड़े-बड़े एक्टर होते हैं, कलाकार होते हैं,ये हमें उम्र भर Enterain करते हैं| अपने अभिनय से हमें हंसाते हैं ,रुलाते हैं, हमारे अंदर जोश भर देते हैं और इसी वजह से हम इनसे बहुत ही ज्यादा Attachment हो जाती हैं और कभी जब यह दुनिया को छोड़ कर चले जाते हैं तो हमें काफी ज्यादा Pain होता है कि हमारा पसंदीदा कलाकार इस दुनिया से चला गया तो यार देखो उन्हें ना तो आप पर्सनली जानते थे ना कभी मिले थे वह बस एक Artist के तौर पर आप उन्हें जानते हो इसके बाद भी आप उनसे इतने ज्यादा Attach हो गए|
यानी कि आपका किरदार आप की छवि ऐसी होनी चाहिए कि अगर पर्दा गिर भी जाए तो लोग ताली बजाते ना रुके,इसीलिए थोड़ा Entertain होना जरूरी है, इससे लोग आपको जिंदगी भर नहीं भूलते|
आपके लिंक में कोई इंसान है या खुद भी हो, कभी ऐसा हुआ कि आपको किसी ने अपने सपनों पर काम करने के लिए Aproach ना किया हो और वही एक इंसान हो जिसे आप पर Believe हो तो वह इंसान हमें जिंदगी भर याद रहता है| तो बस आपको इस चीज से समझ आ गया होगा कि Suportive बनना कितना जरूरी है|
इसके बाद Challenging होना बहुत है, सिंपल चीजें तो कोई भी कर लेता है Need तो उसकी है जो Challenging Role Play करें |
यह भी पढ़ें 👇👇👇
अब जैसे श्रीराम अपनी Wife के लिए कैसे राक्षस से लड़ने के लिए आगे आए थे, जिसने काल को भी अपने वश में किया हुआ था और नतीजा क्या सामने आया कि सत्य की जीत हुई और आज हम श्री राम की पूजा करते हैं|
तो भाई Chance लेना बहुत जरूरी है याद रखो दुनिया के इतिहास में सिर्फ उसका नाम लिखा जाता है जो या तो जीतते हैं या अपने हौसले से सामने वाले को हिला कर रख देते हैं| उनका नहीं जो हारने के डर से Giveup कर दें|
तो थोड़ा सोच कर चलो और बहुत ही ज्यादा जरूरी है, अपने लिए और अपनों के लिए सही इंसान होना ही चाहिए कि आपकी किसी से Feeling हो रही है कोई आपकी ख़ुशियों को नहीं समझ रहा था, कि आपको परेशानी आ रही है, तो जाहिर है आप ऐसी हर चीज को दूर कर दोगे, तो आपकी खुशियों को मार रही है यह होती है खुद की Care और आपने किसी परेशानी में है वह आपसे कुछ मदद चाहते हैं या वह Help नहीं मांगते तो उनकी मदद करने के लिए आगे आते हो यह होती है अपनों की Care यही चीज देखी जाती है कि किसके बुरे वक्त में कौन साथ खड़ा है?
इसीलिए किसी के वक्त का मजाक मत बनाओ हो सके तो उसकी मदद करो ताकि सब की जिंदगी Beautifull तरीके से चल सके, तो उम्मीद करता हूँ मेरी बातों ने आपके अंदर एक जज्बा भरा होगा आपको यह Post पसंद आई होगी| Post में आपको कोई भी बात अच्छी लगी हो तो Comment करके मुझे जरूर बताओ इसके साथ ही मुझे Insatagram (@niteshweb.in)पर Follow Kar Sakte Hai. मैं काफी चीजें Update करता रहता हूं तो मुझे यकीन है कि आपको Post जरूर पसंद आएगी|
यह भी पढ़ें 👇👇👇
1 Comment
Awesome buai